खगड़िया: पसराहा पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक अपराधी को दबोचा

0
45

खगड़िया: पसराहा पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक अपराधी को दबोचा
खगड़िया पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देशानुसार, हथियार तस्करी और तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार अभियान के तहत पसरहा थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बीते शाम, 5 जून 2025 को, पसराहा थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध हथियार लेकर कोयला से बिरवास की ओर जा रहा है।
सूचना मिलते ही पसराहा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, पसराहा थाना अंतर्गत बिरवास बांध स्थित दुग्ध फैक्ट्री के पास घेराबंदी की। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार कुन्दन कुमार (पिता: सुबोध यादव, निवासी: बड़ी बन्देहरा, थाना: पसराहा, जिला: खगड़िया) को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान कुन्दन कुमार के पास से 01 देशी कट्टा और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। साथ ही, उसकी मोटरसाइकिल (रजि. नं. BR-10AQ-9647) को भी जब्त कर लिया गया है।
इस संबंध में पसराहा थाना में कांड संख्या-137/25, धारा-25 (1-बी) ए/26 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं पर आगे की जांच कर रही है और कुन्दन कुमार के आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।
छापामारी दल में पु.अ.नि. सह प्रभारी थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार पाण्डेय, पसराहा थाना ,स.अ.नि. बुल्लु चौधरी, पसराहा थाना साथ सहित सशस्त्र बल शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here