खगड़िया में ज़मीन विवाद: युवक को गोली मारी, वीडियो वायरल
बीते दिन भरतखण्ड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में ज़मीन विवाद ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया, जहाँ गोलीबारी में एक युवक के पैर में गोली लग गई। इस वारदात का एक दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से फैल रहा है, जिसमें खुलेआम हथियार लहराते और गोलियां चलाते देखा जा सकता है, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
घायल युवक की पहचान मथुरापुर निवासी मृत्युंजय चौधरी के बेटे मिट्ठू कुमार के रूप में हुई है। मिट्ठू ने अपने पड़ोसी अमरेश चौधरी पर गोली मारने का आरोप लगाया है। मिट्ठू कुमार के मुताबिक, यह विवाद खेत की मेड़ (आर) तोड़ने को लेकर शुरू हुआ। जब मिट्ठू ने अमरेश चौधरी से इसकी शिकायत की, तो अमरेश और उसके भाइयों ने उनके घर पर हमला कर दिया। इस दौरान लाठियां बरसाई गईं और अमरेश चौधरी ने मिट्ठू के पैर में गोली मार दी। मिट्ठू ने बताया कि हमलावर उसे सीने में गोली मारना चाहते थे, लेकिन उसके गिड़गिड़ाने पर उन्होंने उसे छोड़ दिया और पैर में गोली मारी।
वायरल वीडियो में दिनदहाड़े हथियारों के प्रदर्शन और फायरिंग से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इस मामले में पुलिस ने अमरेश चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। भरतखंड थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि विवाद का पूरा सच सामने आ सके।