गोगरी प्रखंड में सीपीआईएमएल लिबरेशन का ऐतिहासिक कन्वेंशन संपन्न: ‘बदलो बिहार’ और इंडिया गठबंधन को मजबूती देने का संकल्प

0
68

गोगरी प्रखंड में सीपीआईएमएल लिबरेशन का ऐतिहासिक कन्वेंशन संपन्न: ‘बदलो बिहार’ और इंडिया गठबंधन को मजबूती देने का संकल्प

गोगरी, खगड़िया (बिहार): बीते दिन गोगरी प्रखंड में सीपीआईएमएल लिबरेशन का एक भव्य कन्वेंशन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दीप नारायण दास की अध्यक्षता में आयोजित इस महत्वपूर्ण कन्वेंशन ने आगामी विधानसभा चुनाव और पार्टी के संगठनात्मक विस्तार को लेकर कई अहम निर्णय लिए।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला संयोजक कामरेड अरुण कुमार दास ने संगठन को मजबूत करने के लिए ऐसे आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह कन्वेंशन पार्टी की जड़ों को और गहरा करने में मील का पत्थर साबित होगा।

अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने ‘बदलो बिहार’ के नारे को बुलंद करते हुए कहा कि यह कन्वेंशन संगठन को मजबूती प्रदान करने में सहायक होगा और आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को और अधिक सशक्त बनाएगा। उन्होंने आगामी वार्ड ब्रांच सम्मेलन से लेकर अंचल सम्मेलन तक की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और मोदी-शाह सरकार से पुलिस द्वारा नक्सली के नाम पर आदिवासियों की हत्या तुरंत बंद करने की मांग की।

कामरेड अभय कुमार वर्मा ने किसी भी पार्टी की आधार इकाई के रूप में ब्रांच के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने समय पर ब्रांच सम्मेलन और प्रखंड से लेकर जिला सम्मेलन आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और उपस्थित सभी साथियों का क्रांतिकारी अभिवादन किया।

खेत मजदूर यूनियन के नेता कामरेड सुभाष सिंह ने मोदी सरकार पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर देश की जनता, विशेषकर महिलाओं को ठगने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि महिलाओं में इस नीति के खिलाफ भारी आक्रोश है।

कन्वेंशन में आगामी प्रखंड सम्मेलन के लिए एक 11 सदस्यीय कन्वेनिंग कमेटी का गठन किया गया। इस कमेटी के संयोजक दीप नारायण दास और सहसंयोजक करण मालाकार व राजेश कुमार बनाए गए हैं।

कन्वेंशन में विश्वनाथ शाह, शिरोमणि देवी, सोनी देवी सहित कई अन्य वरिष्ठ पार्टी सदस्य और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, आगामी 29 जून 2025 को पितुन्झिया में अंचल सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया है।

कन्वेंशन का समापन “इंकलाब जिंदाबाद”, “बदलो बिहार”, और “भाकपा माले जिंदाबाद” के जोशीले नारों के साथ हुआ, जो पार्टी के आगामी लक्ष्यों और संकल्पों को दर्शाता है। यह कन्वेंशन गोगरी प्रखंड में सीपीआईएमएल लिबरेशन की गतिविधियों को और तेज करने तथा जन आंदोलनों को धार देने का स्पष्ट संकेत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here