चौथम पुलिस ने चोरी की 4 मोटरसाइकिल के साथ 2 शातिर चोरों को दबोचा, बड़े गिरोह का खुलासा होने की उम्मीद!
खगड़िया पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर सक्रिय अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे लगातार छापेमारी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। चौथम थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की 4 मोटरसाइकिल बरामद की हैं और 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद बढ़ गई है।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस को 31 मई, 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरा चौक पर एक शख्स चोरी की लाल रंग की मोटरसाइकिल बेचने आया हुआ है। सूचना मिलते ही चौथम थाना पुलिस ने बिना देर किए पिपरा चौक पर छापा मारा और तत्काल कार्रवाई करते हुए बॉबी कुमार (पिता: शैलेंद्र राय, निवासी: चौथम, जिला खगड़िया) को चौथम थाना कांड संख्या 134/25 में चोरी हुई मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।सहयोगी भी गिरफ्त में, 3 अन्य मोटरसाइकिल बरामद।
गिरफ्तार अपराधी बॉबी कुमार से पूछताछ के बाद उसने अपने सहयोगी गोलू कुमार (पिता: राजेश साव, निवासी: रूपनी करुआ मोड़, थाना चौथम, जिला खगड़िया) का नाम बताया। बॉबी के कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने तुरंत गोलू कुमार को भी छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 3 अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। इस संबंध में चौथम थाना कांड संख्या-136/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर इस गिरोह में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। साथ ही, गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी से मोटरसाइकिल चोरी के कई और मामलों का खुलासा हो सकता है। बरामदगी और दर्ज मामला:
* बरामदगी: चोरी की 04 मोटरसाइकिल
* दर्ज कांड: चौथम थाना कांड संख्या-136/25, दिनांक 31.05.2025, धारा 303 (2) बी०एन०एस०।
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:
इस सफल अभियान में पु०नि० सह थानाध्यक्ष अजीत कुमार (चौथम थाना), पु०अ०नि० धर्मदेव राम (चौथम थाना), पु०अ०नि० उदय कुमार मंडल (चौथम थाना), पु०अ०नि० राकेश कुमार (चौथम थाना) और उनके साथ सशस्त्र बल शामिल थे।