बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा: 50,000 के इनामी जीवन यादव और रवि महतो गिरफ्तार

0
61

बदमाशों पर पुलिस का शिकंजा: 50,000 के इनामी जीवन यादव और रवि महतो गिरफ्तार

खगड़िया, 4 जुलाई 2025: खगड़िया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे लगातार छापामारी अभियान के तहत दो कुख्यात और 50,000 रुपये के इनामी अपराधियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों की पहचान जीवन यादव और रवि महतो उर्फ रवि मेहता के रूप में हुई है, जिन पर हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

यह कार्रवाई मड़ैया थाना पुलिस और चौथम थाना पुलिस द्वारा DIU खगड़िया और STF (SOG-03) पटना के संयुक्त अभियान के तहत की गई.

कुख्यात जीवन यादव पसराहा से गिरफ्तार

परबत्ता (मड़ैया ओ.पी.) कांड संख्या-369/24 में वांछित 50,000 रुपये के इनामी अपराधी जीवन यादव को पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा चौक से धर दबोचा गया. जीवन यादव चंद्रशेखर यादव का पुत्र है और बैसा, थाना-परबत्ता (मड़ैया ओ.पी.), जिला-खगड़िया का रहने वाला है. उसके खिलाफ 03.09.2024 को दर्ज मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 303(2), 109, 352, 351(2)(3), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत आरोप हैं.

रवि महतो उर्फ रवि मेहता अपने घर से गिरफ्तार

वहीं, चौथम थाना कांड संख्या-123/25 में वांछित 50,000 रुपये के इनामी अपराधी रवि महतो उर्फ रवि मेहता को उसके घर से गिरफ्तार किया गया. रवि महतो स्वर्गीय रामपुकार महतो का पुत्र है और ठुठी, थाना-चौथम, जिला-खगड़िया का निवासी है. उसके खिलाफ 17.05.2025 को दर्ज मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 126(2), 115(2), 308(4), 303(2), 352, 351(2)(3), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत गंभीर आरोप हैं.

इन दोनों अपराधियों के खिलाफ खगड़िया और आसपास के जिलों में डकैती, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर कांड दर्ज हैं, जिससे इनकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी

इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिस पदाधिकारी/कर्मी शामिल थे:

पु०नि० पल्लव, प्रभारी DIU शाखा, खगड़िया, पु०अ०नि० चंदन कुमार यादव, DIU शाखा, खगड़िया, पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष मो० फिरदौस, मड़ैया ओ०पी०,पु०अ०नि० उदय कुमार मंडल, चौथम थाना,STF (SOG-03) पटना के सदस्य, साथ सशस्त्र बल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here