बबूल के पेड़ से लटकी मिली 13 साल की बच्ची का शव, इलाके में दहशत; हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस
खगड़िया, बिहार: खगड़िया जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के करजनिया टोला पिपरा लतीफ में आज सुबह एक बबूल के पेड़ से 13 वर्षीय जुली कुमारी का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया थाने की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतक किशोरी की पहचान जुली कुमारी, उम्र लगभग 13 वर्ष, पिता- मिथुन मुनी, निवासी करजनिया टोला पिपरा लतीफ, थाना- मड़ैया, जिला- खगड़िया के रूप में हुई है।
पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका
प्रारंभिक पूछताछ में मृतका के परिजनों ने बताया कि बीती रात खाने के समय जुली का अपनी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। परिजनों के अनुसार, इसी गुस्से में आकर जुली ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली।
FSL टीम बुलाई गई, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने घटना स्थल की गहन जांच के लिए FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीम को सूचित कर दिया है। जुली कुमारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, खगड़िया भेज दिया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोगरी के नेतृत्व में मड़ैया थाने की पुलिस टीम सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच और छानबीन कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में विधि सम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।