मिशन खगड़िया: रेलवे! सांसद राजेश वर्मा ने रेल मंत्री से मिलकर विकास का रोडमैप साझा किया, बड़ी सौगातों की उम्मीद

0
86

मिशन खगड़िया: रेलवे! सांसद राजेश वर्मा ने रेल मंत्री से मिलकर विकास का रोडमैप साझा किया, बड़ी सौगातों की उम्मीद

खगड़िया के युवा सांसद राजेश वर्मा ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने लोकसभा क्षेत्र की रेल सुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण आवश्यकताओं पर चर्चा की।

सांसद वर्मा ने क्षेत्र की ओर से रेल मंत्री को अलौली-खगड़िया और विथान-हसनपुर रेलखंड पर सवारी गाड़ी के परिचालन तथा लोकसभा क्षेत्र को अमृत भारत ट्रेन देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वर्षों की लंबित परियोजनाओं को शुरू करवाना क्षेत्र के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

सांसद वर्मा ने रेल मंत्री के समक्ष निम्नलिखित महत्वपूर्ण मांगें रखीं:

 * वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12553/12554) का सिमरी बख्तियारपुर में ठहराव: सांसद ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर के लोगों की लंबे समय से वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रही है। यह ट्रेन व्यवसाय, शिक्षा और चिकित्सा के दृष्टिकोण से क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने इसके ठहराव से कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण सुधार और आमजन की यात्रा में सुविधा होने की बात कही।

 *अलौली से पटना के लिए इंटरसिटी ट्रेन का परिचालन* : सांसद ने अलौली स्टेशन से सवारी गाड़ी के परिचालन की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अलौली से राजधानी पटना के लिए वाया खगड़िया, सलौना, हसनपुर, समस्तीपुर होते हुए एक इंटरसिटी ट्रेन के परिचालन का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस रूट से राजधानी पटना के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है, जिससे दैनिक यात्रियों को परेशानी होती है।

 * *धमाहरा घाट स्टेशन का नाम परिवर्तन और पुनर्विकास:* मानसी-सहरसा रेल खंड पर स्थित धमारा घाट स्टेशन का नाम बदलकर ‘माता कात्यायनी धाम स्टेशन’ करने का अनुरोध किया गया। यह स्थान माता कात्यायनी धाम शक्तिपीठ होने के कारण लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। सांसद ने इस स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास करने तथा 18625/18626 कोसी एक्सप्रेस और 13227/13228 सहरसा-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन आसान होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि कोविड से पहले इन ट्रेनों का ठहराव यहां होता था, जो अब बंद है।

 *जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (13071/13072) का सहरसा से परिचालन:* सांसद ने रेल मंत्री से जमालपुर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन सहरसा से करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि कोलकाता के लिए इस क्षेत्र से कोई सीधी ट्रेन नहीं है, और इस ट्रेन के सहरसा से परिचालन से लोकसभा क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

  *खगड़िया-कटिहार रेल खंड पर स्टेशनों का पुनर्विकास* : सांसद वर्मा ने महेशखूंट, पसराहा, गौछारी और भरतखंड स्टेशनों की दयनीय स्थिति को रेल मंत्री के समक्ष रखते हुए इनके पुनर्विकास का अनुरोध किया।

 * *खगड़िया जंक्शन का टर्मिनल के रूप में विकास और रैक पॉइंट निर्माण:* खगड़िया जंक्शन से अलौली, समस्तीपुर, सहरसा, मुंगेर-जमालपुर और कटिहार की रेल खंडों के निकलने का हवाला देते हुए सांसद ने खगड़िया स्टेशन को टर्मिनल बनाने हेतु सकारात्मक पहल करने का अनुरोध किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म की अत्यधिक कमी और खगड़िया जंक्शन के पश्चिम छोर कुतुबपुर के पास प्रस्तावित रैक पॉइंट के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की मांग की।

  *समस्तीपुर-सहरसा रेलखंड पर स्टेशनों का पुनर्विकास:* सांसद ने बदला घाट, कोपरिया, ओलपुर, गंगौर और नयानगर स्टेशनों के पुनर्विकास के लिए भी अनुरोध किया। सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि पिछले एक वर्षों में कई सालों की लंबित परियोजनाओं को साकार करवाया गया है, जिसमें राजधानी जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन का मानसी में ठहराव और कई आरओबी की स्वीकृति शामिल है, जिससे विकास को गति मिली है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि रेल मंत्री ने सभी मांगों की स्वीकृति का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here