रहीमपुर में “यूथ फाउंडेशन” ने जगाई उम्मीद की नई किरण: सेना में जाने को आतुर युवाओं को मिला तैयारी का संबल
खगड़िया विधानसभा के रहीमपुर मध्य पंचायत में भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए “यूथ फाउंडेशन” एक उम्मीद की किरण बनकर सामने आया है। इन ऊर्जावान युवाओं से मुलाकात के बाद “यूथ फाउंडेशन” के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया ने उनकी जरूरतों को समझते हुए उनकी(युवाओं) तैयारी में कोई कमी न रह जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए जंपिंग प्लेटफॉर्म सहित कई आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की है।
यह पहल उन युवाओं के लिए संजीवनी का काम करेगी जो देश सेवा का जज्बा लिए सेना में भर्ती होने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। “यूथ फाउंडेशन” का यह कदम उनकी आकांक्षाओं को पंख लगाने और उन्हें अपने लक्ष्य के करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस अवसर पर “यूथ फाउंडेशन” के अध्यक्ष सुनील शाह , कोषाध्यक्ष हर्ष केडिया , खेल संयोजक देवराज पंडित मौजूद रहे, साथ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रमोद शाह, भाजपा नेता अश्विनी चौधरी, अश्विनी सिंह, सुशील सिंह एवं अन्य गणमान्य साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह आयोजन युवाओं के प्रति समाज की जिम्मेदारी और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। “यूथ फाउंडेशन” की यह पहल निश्चित रूप से अन्य संगठनों को भी ऐसे नेक कार्यों के लिए प्रेरित करेगी।