राजद ने वैश्य समाज को लामबंद करने का किया आह्वान, तेजस्वी करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

0
120

राजद ने वैश्य समाज को लामबंद करने का किया आह्वान, तेजस्वी करेंगे सम्मेलन का उद्घाटन

खगड़िया, बिहार: आगामी 29 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में होने वाले “वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन” को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गुरुवार को खगड़िया स्थित राजद जिला कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी.के. चौधरी ने वैश्य समाज से बड़ी संख्या में इस सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान किया।

राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव की मौजूदगी में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने घोषणा की कि सम्मेलन का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वैश्य महासभा पिछले तीस वर्षों से वैश्य समाज के सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक और सांस्कृतिक सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने आबादी के अनुपात में सामूहिक अधिकारों से वंचित होने की बात करते हुए वैश्य समाज से संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने का आग्रह किया।

महासेठ ने झारखंड का उदाहरण देते हुए कहा कि वैश्य समाज के एकजुट होने से ही वहां बीजेपी की सरकार गिरी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में भी बीजेपी और जदयू ने वैश्य समाज का वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया है। उन्होंने तेजस्वी प्रसाद यादव को “ए टू जेड” समाज की बात करने वाला नेता बताते हुए कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने पर वैश्य आयोग का गठन किया जाएगा, जिससे जातिगत जनगणना में चिन्हित 94 लाख 63 हजार गरीब लोगों में से 50 प्रतिशत से अधिक वैश्य समाज की आबादी को लाभ मिलेगा।

आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी.के. चौधरी ने वैश्य समाज से राजद शासनकाल (1990, 1995, 2005) और वर्तमान एनडीए सरकार में वैश्य मंत्रियों की संख्या की तुलना करने का आग्रह किया। उन्होंने 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और जदयू द्वारा वैश्य समाज को दिए गए कम टिकटों और लोकसभा चुनाव में दो वैश्य सांसदों का टिकट काटने का मुद्दा भी उठाया। चौधरी ने कहा कि महागठबंधन और तेजस्वी प्रसाद यादव ने तीन वैश्य उम्मीदवारों को टिकट दिया।

उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार के दौरान वैश्य समाज के लोगों के साथ हो रही लूट, अपहरण और हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वैश्य आयोग के गठन में 20 वर्ष की देरी से समाज ठगा हुआ महसूस कर रहा है। चौधरी ने विश्वास व्यक्त किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में वैश्य समाज करवट लेगा और तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ राजा चौधरी, पूर्व वार्ड पार्षद सह जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अजीत सरकार, चंद्रशेखर कुमार और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ खगड़िया नगर अध्यक्ष रोहित साव सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here