राजेश वर्मा के प्रयासों से करुवामोर की बदहाल सड़क के लिए ₹2.68 करोड़ मंज़ूर

0
110

राजेश वर्मा के प्रयासों से करुवामोर की बदहाल सड़क के लिए ₹2.68 करोड़ मंज़ूर

  • सालों की जर्जर सड़क अब बनेगी शानदार

खगड़िया: करूवामोर बाजार की मुख्य सड़क, जो कभी NH-107 का हिस्सा थी, NH-107 के नए मार्ग पर स्थानांतरित होने के बाद से लगातार उपेक्षित थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने सांसद राजेश वर्मा को इस समस्या से अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी थी कि आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती थीं, और बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती थी।

  • सांसद के सकारात्मक प्रयास लाए रंग

सांसद राजेश वर्मा ने इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को लगातार पत्राचार किया, जिसमें उन्होंने या तो सड़क के निर्माण की मांग की या इसे किसी अन्य विभाग को हस्तांतरित करने का आग्रह किया। उनके अथक प्रयासों का परिणाम यह रहा कि NHAI ने आखिरकार ₹2.68 करोड़ की राशि जारी कर सड़क निर्माण का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग (RCD), खगड़िया को हस्तांतरित कर दिया है। जल्द ही RCD द्वारा इस जर्जर सड़क का नए सिरे से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

 जनहित की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता

श्री वर्मा ने इस अवसर पर कहा, “जनहित की हर समस्या का समाधान हो, इसका लगातार प्रयास किया जा रहा है।” उन्होंने आगे बताया कि ग्रामीण आधारभूत संरचना और छोटे बाजारों के कायाकल्प के लिए वे सांसद निधि से रोशनी और सड़क निर्माण कार्य भी करा रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्थानीय लोगों द्वारा संज्ञान में लाए जाने के बाद से ही वे इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत थे, और प्रशासनिक सहमति मिलते ही कार्य तत्काल शुरू कर दिया जाएगा। इस घोषणा से करूवामोर बाजार के निवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है, और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें एक सुगम और सुरक्षित सड़क मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here