राजेश वर्मा के प्रयासों से करुवामोर की बदहाल सड़क के लिए ₹2.68 करोड़ मंज़ूर
-
सालों की जर्जर सड़क अब बनेगी शानदार
खगड़िया: करूवामोर बाजार की मुख्य सड़क, जो कभी NH-107 का हिस्सा थी, NH-107 के नए मार्ग पर स्थानांतरित होने के बाद से लगातार उपेक्षित थी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने सांसद राजेश वर्मा को इस समस्या से अवगत कराया था, जिसके बाद उन्होंने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। यह सड़क इतनी जर्जर हो चुकी थी कि आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती थीं, और बारिश के मौसम में तो स्थिति और भी बदतर हो जाती थी।
-
सांसद के सकारात्मक प्रयास लाए रंग