राजेश वर्मा ने किया कटाव रोधी कार्यों का ‘पर्दाफाश’: गुणवत्ता पर गंभीर सवाल, जनता के पैसे की बर्बादी!

0
150

राजेश वर्मा ने किया कटाव रोधी कार्यों का ‘पर्दाफाश’: गुणवत्ता पर गंभीर सवाल, जनता के पैसे की बर्बादी!

खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने आज अपने लोकसभा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान बागमती नदी में हो रहे भीषण कटाव से बचाव हेतु चल रहे कटाव रोधी कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमितता और घटिया सामग्री के इस्तेमाल का खुलासा किया। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया और चेतावनी दी कि इस महत्वपूर्ण सरकारी योजना में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अपने दौरे की शुरुआत में, सांसद राजेश वर्मा ने कात्यानी शक्तिपीठ जाकर दर्शन और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे चौथम प्रखंड के रोहियार बंगलिया पहुंचे, जहां बागमती नदी के कटाव को रोकने के लिए चल रहे कार्यों का उन्होंने गहन निरीक्षण किया। स्थानीय ग्रामीणों ने सांसद से शिकायत की थी कि विभाग और संवेदक मिलकर कटाव रोधी कार्य में खानापूर्ति कर रहे हैं।
सांसद वर्मा ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बोरा में सफेद बालू भरने के नियम का उल्लंघन कर उसमें मिट्टी भरी जा रही थी। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह मिट्टी पानी में घुल जाएगी और कटाव रोधी कार्य सिर्फ दिखावा बनकर रह जाएगा। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से संवेदक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने को कहा।इसके बाद, सांसद बेलदौर विधानसभा के तेलीहार प्रखंड में भी करोड़ों की लागत से हो रहे कटाव रोधी कार्य का अवलोकन करने पहुंचे। यहां भी स्थानीय लोगों ने घटिया काम की शिकायत की। सांसद ने गुणवत्ता की जांच करवाई तो पता चला कि एक बोरी में मात्र 120 किलो गीली मिट्टी भरी जा रही है, जो पानी में जाते ही पूरी तरह घुल जाएगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार की करोड़ों रुपये की इस महत्वपूर्ण योजना में विभाग के अधिकारी और ठेकेदार मिलकर “बंदरबांट” कर रहे हैं।
निरीक्षण के उपरांत सांसद राजेश वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें लगातार विभिन्न क्षेत्रों से कटाव रोधी कार्यों में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं कि कैसे चार-पांच दिनों में कई किलोमीटर का काम किसी तरह करके खत्म किया जा रहा है। उन्होंने आज के निरीक्षण में पाया कि मानक के अनुरूप किसी भी जगह कार्य नहीं हो रहा था।
सांसद वर्मा ने स्थल पर मौजूद विभागीय पदाधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि वे इस मामले में संबंधित मंत्री से मिलेंगे और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इससे अवगत कराएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा, “इसमें जो भी दोषी हो, चाहे वह संवेदक हो या विभागीय पदाधिकारी, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने यह भी कहा कि वे मंत्री से मिलकर सभी स्थानीय समस्याओं से अवगत कराएंगे।
सांसद राजेश वर्मा के इस औचक निरीक्षण ने कटाव रोधी कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार और लापरवाही को उजागर कर दिया है। अब देखना यह होगा कि उनके इस हस्तक्षेप के बाद विभाग और सरकार इस मामले में क्या ठोस कदम उठाती है और आम जनता के पैसे का सही इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाता है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here