रोहित हत्याकांड का मुख्य आरोपी और एक सहयोगी गिरफ्तार, स्मैक के नशेड़ी गिरोह का पर्दाफाश!
खगड़िया: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 17 मई, 2025 को हुई रोहित कुमार की नृशंस हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रोहन कुमार और उसके एक सहयोगी रोहित कुमार सहनी को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ये सभी स्मैक के नशेड़ी हैं और अपनी नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और छिनतई जैसी वारदातों को अंजाम देते थे।
क्या था मामला?
दिनांक 17 मई, 2025 को मुफ्फसिल थाना अंतर्गत संसारपुर रिटायर्ड बांध के पास रोहित कुमार (निवासी-पूर्वी हरदास चक) का शव गले में फंदा लगा मिला था। मृतक की मां के लिखित आवेदन के आधार पर पोलो कुमार, रोहन कुमार और भोलेन्द्र कुमार के खिलाफ मुफ्फसिल थाना कांड सं०-67/25 दर्ज किया गया था।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक, खगड़िया ने तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 खगड़िया को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर इस हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त पोलो कुमार उर्फ अंशु को गिरफ्तार कर 19 मई, 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
मुख्य आरोपी और सहयोगी की गिरफ्तारी
तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर, इस कांड में संलिप्त मुख्य आरोपी रोहन कुमार को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। रोहन के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर, कांड में संलिप्त एक अन्य सहयोगी रोहित कुमार सहनी (निवासी-रामगंज) को भी पुलिस ने धर दबोचा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घटना आपसी विवाद में हुई है।
स्मैक कनेक्शन और आपराधिक इतिहास
पुलिस जांच में पता चला है कि अभियुक्त रोहन कुमार और उसके सभी साथी स्मैक का नशा करते हैं। स्मैक खरीदने के लिए ये आए दिन चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते थे। रोहन कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वह पहले भी दो बार जेल जा चुका है। उसके खिलाफ मुफ्फसिल थाना में चोरी के तीन मामले (कांड सं0-258/23, 259/23, 260/23) दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में अन्य सभी पहलुओं पर गहन अनुसंधान कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी
* गिरफ्तार अभियुक्त:
* रोहन कुमार, पे० स्व० अभय चौधरी, सा०-संसारपुर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-खगड़िया
* रोहित कुमार सहनी, पे० रंजीत सहनी, सा० रामगंज, थाना-मुफ्फसिल, जिला-खगड़िया
* बरामदगी:
* घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल- 01
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
इस सफल छापामारी दल में मुकुल कुमार रंजन (अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-01 खगड़िया), पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष राजीव कुमार रंजन (मुफ्फसिल थाना), पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष सिन्दु कुमार (चित्रगुप्तनगर थाना), पु०अ०नि० संगीता कुमारी (मुफ्फसिल थाना), परि० पु०अ०नि गौतम कुमार (मुफ्फसिल थाना), सिपाही 262/ सतीश कुमार (मुफ्फसिल थाना), सिपाही 294/विकास कुमार (मुफ्फसिल थाना) और चालक सिपाही 39/ त्रिलोकी सिंह (मुफ्फसिल थाना) शामिल थे।
यह गिरफ्तारी खगड़िया पुलिस की बड़ी सफलता है, जिसने न केवल एक जघन्य हत्याकांड का खुलासा किया, बल्कि नशे और अपराध के गठजोड़ को भी सामने लाया है। आगे की जांच और क्या नए खुलासे करती है, यह देखना दिलचस्प होगा।