खगड़िया में हथियारों का जखीरा, 8 पिस्तौल 16 मैगजीन बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार
खगड़िया, बिहार: पटना की स्पेशल टास्क फ़ोर्स (STF) और खगड़िया की जिला खुफिया इकाई (DIU) ने एक संयुक्त अभियान में हथियारों के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। दो अलग-अलग कार्रवाइयों में, पुलिस ने पाँच हथियार तस्करों को गिरफ़्तार किया है। इनमें पूर्णिया ज़िले का एक पंचायत वार्ड सदस्य भी शामिल है। यह गिरोह हथियारों की तस्करी में लिप्त था और पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी।
पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि यह बड़ी सफलता एक गुप्त सूचना के आधार पर मिली। उन्होंने कहा, “हमारी टीमों ने महेशखूंट थाना क्षेत्र में जाल बिछाया और तस्करों को रंगे हाथों पकड़ा।”
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान राकेश कुमार यादव, गुलशन कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, सोनू कुमार, और रोहन कुमार उर्फ रोशन के रूप में हुई है।
बरामद सामानों की सूची:
पुलिस ने तस्करों से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान ज़ब्त किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
* 8 देशी पिस्तौल
* 16 मैगज़ीन
* 7 ज़िंदा कारतूस
* एक चार पहिया वाहन
* दो मोटरसाइकिलें
* कई मोबाइल फ़ोन
आगे की जांच जारी
पुलिस ने महेशखूंट थाने में कांड संख्या 129/25 दर्ज कर लिया है और सभी गिरफ्तार तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये हथियार खगड़िया में किसे पहुँचाए जाने थे और इस गिरोह के तार कहाँ-कहाँ तक फैले हैं। इसके साथ ही, गिरोह के सदस्यों के आपराधिक इतिहास की भी पड़ताल की जा रही है। इस गिरफ़्तारी को बिहार में संगठित अपराध के ख़िलाफ़ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।