जख्मी युवक का पटना ले जाने के क्रम में हुई मौत।
खगड़िया/जन वार्ता टाईम्स: प्राप्त जानकारी अनुसार घटना अलौली थाना क्षेत्र का है जहां बीते शाम 7 बजे के करीब हथबन पंचायत , गांव गढ्ढबनी के वार्ड संख्या 2 निवासी विलास खिरदर के 21 वर्षीय पुत्र जितिन कुमार रोड पर टहलने निकला था इस दौरान पिछे से आ रही बाइक पर लदी दूध के कैन से ठोकर लगती है जिसमे दो लोग बुरी ज़ख्मी हो जाते है घटना की सूचना मिलते है परिजनो द्वारा इलाज के लिए जिला बेगूसराय स्थित “नोवा मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल” लाया जाता है जहां से रेफर कर दिया जाता है पटना ले जाने के क्रम में युवक जितिन कुमार की मौत हो जाती है। फिलहाल खगड़िया के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टेम की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।



































