सनसनीखेज खुलासा: नवविवाहिता चांदनी परवीन की हत्या का मामला, तीन गिरफ्तार

0
145

सनसनीखेज खुलासा: नवविवाहिता चांदनी परवीन की हत्या का मामला, तीन गिरफ्तार
खगड़िया: नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर मुहल्ला वार्ड संख्या 21 में नवविवाहिता चांदनी परवीन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. चांदनी की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, हाजीपुर मुहल्ला निवासी मो. अनवर की 19 वर्षीय पत्नी चांदनी परवीन की हत्या के मामले में पुलिस ने सास, ससुर, दो देवर सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 165/25 दर्ज किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में हाजीपुर निवासी मो अख्तर के पुत्र मो अकबर, मो दिलदार तथा शबाना खातून को गिरफ्तार किया है.
मृतका के पिता का सनसनीखेज आरोप:
मृतका के पिता, सहरसा बस्ती वार्ड संख्या 38 निवासी मो इस्लाम के पुत्र मो कलाम ने नगर थाना में एक आवेदन देकर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि हाजीपुर निवासी मो अख्तर के पुत्र मो अकबर, मो दिलदार एवं मो शरीफ की पत्नी शबाना खातुन, मो फजले करीम के पुत्र मो अख्तर एवं मो अख्तर की पत्नी शहजहां खातून ने मिलकर चांदनी परवीन की मारपीट कर गले में फंदा लगाकर हत्या कर दी है.
मो कलाम ने बताया कि बीते मंगलवार की सुबह समधी अख्तर ने उन्हें मोबाइल फोन पर सूचना दी कि उनकी पुत्री चांदनी परवीन की सीढ़ी से गिरकर मौत हो गई है.
गले में फंदा लगाकर मार डाला, दहेज *उत्पीड़न का आरोप:*
मृतका के पिता ने आगे बताया कि वे लोग परिवार के साथ हाजीपुर मुहल्ला स्थित बेटी के ससुराल पहुंचे. चांदनी के घर पर काफी भीड़ थी और उनकी बेटी का शव घर के अंदर हॉल में जनाजे पर रखा हुआ था. उन्होंने चांदनी के शरीर पर जख्म के निशान, गले में फंदे का निशान और मुंह से खून निकलने की बात कही. साथ ही, उनका बायां हाथ भी टूटा और टेढ़ा था.
मो कलाम का आरोप है कि देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि चांदनी के साथ मारपीट कर हत्या की गई है, लेकिन ससुराल वाले इसे गला में फंदा लगाकर आत्महत्या का रूप देने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि चांदनी की शादी मो. अनवर से तीन वर्ष पूर्व हुई थी और शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग करते रहते थे. लगभग एक माह पूर्व भी उन्हें एक लाख रुपये दिए गए थे.
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here